ज़ानें कबसे अल्मोड़ा से देहरादून के लिए शुरू होगी हेली सेवा

अल्मोड़ा : अल्मोड़ा जिला मुख्यालय के टाटिक से नियमित हेली सेवा शुरू करने की कवायद तेज हो गई है। दिल्ली से पहुंची डीजीसीए की टीम ने हेली सेवा का ट्रायल कर टाटिक में बने हेलीपैड समेत अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। हेली सेवा का ट्रायल सफल रहा, जिससे अब उम्मीद है कि जल्द ही सेवा शुरू होगी।

टाटिक में निर्मित हेलीपैड का निरीक्षण किया

     महानिदेशक नागरिक उड्डयन कार्यालय, (डीजीसीए) दिल्ली से पहुंची चार सदस्यीय टीम ने टाटिक में निर्मित हेलीपैड का निरीक्षण किया। टीम ने यहां बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर की लैडिंग और टेक ऑफ करवाया। टीम ने पैसेंजर लॉज से लेकर सुरक्षा की दृष्टि से भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

डीजीसीए की हरी झंडी मिलने का इंतजार

इस दौरान टीम ने मौके पर मौजूद पुलिस व अन्य विभाग के अधिकारियों को ब्रीफ किया। हेलीपैड का निरीक्षण होने के बाद अब डीजीसीए की हरी झंडी मिलने का इंतजार है। उसके बाद अल्मोड़ा से देहरादून और पिथौरागढ़ के लिए हेली सेवाएं शुरू होने की उम्मीद है।