लक्ष्य सेन ने 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई, मेडल जीतने पर होंगी निगांहें

स्पोर्ट्स जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन पेरिस में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

किया क्वालीफाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने आगामी पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वॉलीफाई किया है। जो 26 जुलाई से 11 अगस्त तक फ्रांस की राजधानी में खेला जाना है।

शानदार फॉर्म में रहे है लक्ष्य सेन

उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले भारतीय युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने 2020 में सात टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। लक्ष्य पिछले तीन महीनों में शानदार फॉर्म में रहे हैं। वर्ल्ड चैंपियशिप में ब्रॉन्ज मेडल उनके करियर का सर्वश्रेठ प्रदर्शन है।