लालकुआं से जुड़ी खबर सामने आई है। लालकुआं में मोतीनगर भारत पेट्रोलियम पेट्रोल पंप के समीप हल्द्वानी से लालकुआं को आ रहे युवको की बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक की मौत हो गई।
परिवार में मचा कोहराम
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात में लगभग 8.15 बजे भूपेंद्र सिंह कोरंगा पुत्र श्री जगदीश सिंह कोरंगा निवासी संजय नगर- 2, बिंदुखत्ता व कमल धारियाल निवासी राजीव नगर 1 बोरिंगपट्टा बिंदुखत्ता हल्द्वानी से घर आते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, वे मोतीनगर भारत पेट्रोलियम के समीप अपनी मोटरसाइकिल संख्या uk04ak7146 से लालकुआं की ओर आ रहे थे। जिसके बाद घायलों को हल्द्वानी अस्पताल भिजवाया। जहां भूपेंद्र सिंह कोरंगा पुत्र जगदीश सिंह कोरंगा निवासी संजय नगर- 2, बिंदुखत्ता की उपचार के दौरान मौत हो गई, और दूसरे युवक को उपचार के बाद घर भेज दिया। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।