सीएम धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो की गोली लगकर मौत हो गई जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
सोलह जून को पूजा कार्यक्रम में होना था शामिल
गुरूवार शाम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने गोली लगकर मौत हो गई। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पौड़ी निवासी कमांडो प्रमोद रावत साल 2016 से प्रमोद रावत मुख्यमंत्री आवास में ड्यूटी पर तैनात थे। 16 जून को पूजा कार्यक्रम के चलते उन्हें गांव जाना था ।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे। देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने इस घटना की पुष्टि है। हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई की जवान ने ऐसा क्यों किया है।वहीं मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि कमांडो प्रमोद रावत ने आत्महत्या की है या उनकी मौत गलती से गोली चलने से हुई। कमांडो बैरक में हुई घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी है।