उत्तराखंड: हेलमेट के लिए पूछताछ करने पर भागने लगा युवक, मुट्ठी से बरामद हुई 10.5 ग्राम स्मैक

पुलिस ने 10.5 ग्राम स्मैक के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मंगलवार की रात्रि में  सिडकुल चौकी इंचार्ज चंदन सिंह बिष्ट, नरेन्द्र यादव, कमलनाथ गोस्वामी ने वमनपुरी तिराहे सितारगंज के पास बाइक सवार से हेलमेट के लिए पूछताछ करनी चाही इतने में बाइक सवार बाइक छोड़कर भागने लगा। पुलिस ने रोका तो उसकी मुठ्ठी में स्मैक बरामद हुई। युवक ने अपना नाम गुरमीत सिंह निवासी गुरूनानकनगरी, गोठा बताया।

आरोपी गिरफ्तार

पूछताछ में गुरमीत ने पुलिस को बताया कि वह स्मैक पीने वाले लड़कों को यह स्मैक बेचने का कारोबार करता है। आरोपी ने बताया कि गांव में लड़के स्मैक बेचने आते हैं। वह उन्ही से खरीदता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।