उत्तराखंड: सिडकुल के आरएम को सस्पेंड करने के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दिए निर्देश

उत्तराखंड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है । सिडकुल के आरएम को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सस्पेंड कर दिया है । बीते दिनों लोहड़ी के प्रोग्राम के दौरान हरिद्वार सिडकुल के आर एम के द्वारा नशे में धुत होकर हंगामा किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद आज कैबिनेट मंत्री ने बड़ा एक्शन लिया है ।

तेरह जनवरी को सिडकुल की सोसायटी में हंगामा करने का मामले को लेकर किया सस्पेंड

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मोबाइल फोन पर सिडकुल के एमडी से वार्ता कर  सिडकुल आरएम को सस्पेंड करने के निर्देश दिए ।कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सिडकुल के क्षेत्रीय प्रबंधक गिरधर सिंह रावत को सस्पेंड करने के निर्देश सिडकुल के एमडी रोहित मीणा को दिए हैं।सिडकुल के आरएम गिरधर रावत  ने लोहड़ी की रात हरिद्वार में दीप गंगा सोसायटी पहुंचकर शराब के नशे में खूब हंगामा किया था।  साथ ही लोगों के साथ अभद्रता भी की थी ।  लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद गिरधर रावत ने पुलिस के सामने सब से माफी मांग कर अपना पीछा छुड़ाया था । मगर शराब पीकर हंगामा करना गिरधर रावत को भारी पड़ गया। 

पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी

मंगलवार को कृषि एवं कृषक कल्याण, उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने डामकोठी में पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान उनके सामने सिडकुल क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा बीती 13 जनवरी को सिडकुल की सोसायटी में हंगामा करने का मामला सामने आया। इसके बाद उन्होंने सिडकुल के एमडी से फोन पर बात कर अधिकारी को सस्पेंड करने का निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी। जांच में बड़ा दोष पाए जाने पर क्षेत्रीय प्रबंधक के खिलाफ की जाएगी ठोस कार्यवाही ।