हल्द्वानी: पेपर लीक मामले में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की अगुवाई में कांग्रेसियों ने रखा मौन उपवास

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां यूकेपीएससी की ओर से कराई गई पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में कांग्रेसियों ने मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की अगुवाई में मौन उपवास रखा|

भर्ती परीक्षाओं को लेकर सरकार की भूमिका पर उठाए सवाल

हल्द्वानी तिकोनिया स्थित बुद्ध पार्क में दर्जनों कांग्रेसियों ने हाथ में पोस्टर-बैनर लेकर कांग्रेसियों ने भर्ती परीक्षाओं को लेकर सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए| नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक सुमित हृदयेश के साथ सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता और अभ्यर्थी भी मौजूद रहे ।

पीसीएस परीक्षा को भी स्थगित करने की उठाई मांग

उन्होंने कहा कि लोक सेवा आयोग जैसी संस्था से पेपर लीक होना है बेहद गंभीर मामला है। पीसीएस परीक्षा में भी गड़बड़ी की आशंका जताते हुए परीक्षा को स्थगित करने की मांग उठाई|