अल्मोड़ा: परिवहन विभाग द्वारा टैक्सी स्टैंड में कार्यशाला आयोजित.. वाहन चालकों को दिए गए यातायात नियमों के पालन करने के निर्देश

अल्मोड़ा में परिवहन विभाग अल्मोड़ा के द्वारा टैक्सी स्टैंड अल्मोड़ा में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संभागीय परिवहन अधिकारी गुरदेव सिंह के द्वारा चालकों को समय-समय पर अपने वाहन का यांत्रिक परीक्षण कराने के साथ-साथ स्वयं का स्वास्थ्य परीक्षण कराने , नींद और अस्वस्थता की स्थिति में वाहन संचालित ना करने तथा सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावितों की सहायता करने का भी आह्वान किया गया।

वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के दिए निर्देश

इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक विमल प्रसाद के द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने और निर्धारित गति सीमा व क्षमता में वाहन संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को न्यून किया जा सके। परिवहन विभाग के द्वारा स्वच्छता के दृष्टिगत अल्मोड़ा एवं रानीखेत में वाहन चालकों को डस्टबैग भी वितरित किए ।

उपस्थित रहे

इस अवसर पर ट्रेफिक इंस्पेक्टर गणेश हरड़िया, परिवहन कर अधिकारी अखिलेश कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे।