सुबह की ताजा खबरें (14 नवंबर 2023, मंगलवार), विश्व मधुमेह दिवस, बाल दिवस

👉 देश-विदेश की खबरें

🔹प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से विकसित भारत मिशन की शुरुआत करेंगे।

🔸 Retail Inflation Data: त्योहारी सीजन में महंगाई से मिली राहत, 4.87 फीसदी रही अक्टूबर में रिटेल इंफ्लेशन

🔹 ऋषि सुनक ने भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन को गृह मंत्री पद से हटाया

🔸मोदी सरकार ने हाल ही में केंद्रीय कर्चारियों और पेंशनधारकों के डीए में बढ़ोतरी कर बड़ी सौगात दी थी। महंगाई के दौर में डीए बढ़ोतरी में इजाफा किसी बूस्टर डोज की तरह साबित हुई, जिसके बाद अब कर्मचारियों को एक और बड़े गिफ्ट की चर्चा तेजी से चल रही है।

🔹 Badhte Chalo: ‘सैम बहादुर’ का पहला गाना ‘बढ़ते चलो’ रिलीज, रग-रग में दौड़ जाएगा देशभक्ति का जज्बा

🔸दिवाली पर टूट गए सारे रिकॉर्ड, पूरे देश में बिक गया 3.75 लाख करोड़ का सामान

🔹ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने स्मृति सप्ताहांत पर हिंसक प्रदर्शनों की निंदा की

🔸 दक्षिण पूर्वी एशियाई देश सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने भारत के विकास को लेकर मोदी सरकार की जमकर तारीफ की है। उन्होंने भारत को दुनिया की युवा शक्ति और चीन की बूढ़ी होती आबादी को लेकर भी बयान दिया है।

👉 उत्तराखंड की खबरें

🔸 वोकल फॉर लोकल ने इस दिवाली निकाल दिया चीन का दिवाला, डेटा देख उड़ जाएंगे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने परिवार के साथ की लक्ष्मी पूजा, दी बधाई और शुभकामनायें

🔹 बर्फबारी से केदारनाथ में माइनस आठ डिग्री पहुंचा पारा, गंगोत्री में जमने लगा नदी-नालों का जल

🔸 उत्तराखंड में सरकारी और अर्ध सरकारी विभागों की आउटसोर्स भर्तियों में आरक्षण लागू किए जाने की कवायद शुरू हो गई है।

खेल जगत की खबरें

🔹 वर्ल्ड कप में इंडिया का न्यूजीलैंड से होगा सेमीफाइनल मुकाबला