सुबह की ताजा खबरें (31 अक्टूबर 2023, मंगलवार), राष्ट्रीय एकता दिवस

 👉 देश-विदेश की खबरें

🔹तारों की स्टडी में जुटा NASA, 20 हजार साल पुराने सुपरनोवा से मिशन की शुरुआत

🔸 1 नवंबर से प्रवासियों को देश से बाहर निकालेगा पाकिस्तान, मच सकता है घमासान

🔹 पुलिस ने केरल ब्लास्ट मामले के आरोपी डोमेनिक मार्टिन के खिलाफ UAPA की धारा में मामला दर्ज किया है।

🔸पश्चिम बंगाल के सिंगूर जमीन विवाद में टाटा को बड़ी जीत मिली है। टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स इस विवाद में ₹766 करोड़ वसूलने की हकदार है।

🔹तुर्किए की गणतंत्र दिवस की 100वीं वर्षगांठ पर नई दिल्ली में कुतुबमीनार पर तुर्किए के झंडे से रोशन किया गया

🔸भारत की एकता के सूत्रधार कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती आज 31 अक्टूबर को है।

🔸प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पश्चिमी समर्पित माल ढुलाई गलियारे का 77 किलोमीटर लंबा न्यू भांडू-न्यू साणंद खंड राष्ट्र को समर्पित किया, जिससे क्षेत्र में बंदरगाहों और विनिर्माण केंद्रों से माल के परिवहन को गति मिलेगी।

  👉  उत्तराखंड की खबरें  

🔸 देवप्रयाग की रहने वाली ऋचा कोटियाल का चयन इंटरनेशनल विजिटर्स लीडरशिप प्रोग्राम अमेरिका के लिए हुआ

🔸 सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई, 30 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

🔸 देहरादून में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए उत्तराखंड पुलिस अब जनता से संवाद करेगी।

🔹 नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर से भगवान शिव की बरात उत्तराखंड के त्रियुगीनारायण मंदिर में लाने की तैयारी है।

🔸 हाईकोर्ट ने जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन को फटकार लगाई है। याचिकाकर्ता इकरा परवीन, शिल्पेंद्र, पूरन सिंह, मोहन चंद्र ने हाईकोर्ट का रुख किया था। उनका कहना था जिप्सी पंजीकरण 2023-24 में घालमेल हुआ है।

👉  खेल जगत की खबरें      

🔹 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराया