👉 भारत ने स्विटजरलैंड के जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र के भवन के सामने निराधार और दुष्प्रचार करने वाले भारत विरोधी पोस्टर लगाने के मुद्दे पर स्विटजरलैंड के राजदूत को तलब किया।
👉प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगलादेश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन को पद संभालने पर बधाई दी।
👉नई दिल्ली: 31वां विश्व पुस्तक मेला संपन्न हो गया।
👉 केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में नियंत्रण रेखा के निकट एक बारूदी सुरंग विस्फोट में एक सैन्यकर्मी घायल हो गया।
👉एक रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी कब्जे वाले पूर्वी यूक्रेन के इलाकों से हजारों यूक्रेनी बच्चों को रूस भेज दिया गया है। यूक्रेन की सरकार ने इसे जनसंहार बताया है।
👉चीन ने इस वर्ष अपने सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर पांच प्रतिशत के आस-पास रहने का अनुमान व्यक्त किया है। आज चीन के राष्ट्रीय विधान मंडल नेशनल पीपुल्स कांग्रेस में वर्तमान प्रधानमंत्री ली केकियांग ने यह घोषणा की।
👉उत्तर कोरिया के विदेश मत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र से दक्षिण कोरिया और अमरीका के संयुक्त सैन्य अभ्यास पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। मंत्रालय ने कहा कि इस प्रकार के सैन्य अभ्यास से इलाक़े में तनाव बढ़ेगा।
👉बांग्लादेश में चटगांव सीताकुंड के कदमरसूल इलाके में एक ऑक्सीजन सिलेण्डर में शनिवार को हुए विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मृत्यु हो गई और 30 से अधिक लोग घायल ।
👉केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में नियंत्रण रेखा के निकट एक बारूदी सुरंग विस्फोट में एक सैन्यकर्मी घायल हो गया। सीमांत जिले पुंछ के मनकोट सेक्टर में एक अग्रिम इलाके में गश्त के दौरान यह बारूदी सुरंग विस्फोट हुआ।
👉आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ ने कहा है कि लगातार कई उतार-चढ़ाव से विश्व को निकालने में जी-20 ने मदद दी है और वैश्विक आर्थिक मुद्दों पर लगातार निर्देशन उपलब्ध कराया है।
👉प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में नई सरकारों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे। नागालैंड और मेघालय में शपथ ग्रहण समारोह इस महीने की सात तारीख को होगा जबकि त्रिपुरा में यह आठ मार्च को आयोजित होगा।
👉वेटलिफ़्टर मीराबाई चानू ने 2022 का बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड जीत लिया । चानू को पब्लिक वोटिंग के नतीजे आने के बाद विजेता घोषित किया गया।
👉 वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों के बेचने की किसी ‘हड़बड़ी’ में नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार टेलीकॉम, फाइनेंस समेत चारों स्ट्रेटजिक सेक्टर में बनी रहेगी।
👉कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर लंदन में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला । राहुल गांधी ने कहा पत्रकारों को डराया जाता है । उन पर हमला किया जाता है । उन्हें धमकाया जाता है और सरकार की बात करने वाले पत्रकारों को पुरस्कार दिए जाते हैं। “