तुर्की और सीरिया में भूकंप के दोबारा झटके किए गए महसूस,1200 से अधिक लोगों की मौत

तुर्की और सीरिया में आज तड़के आए 7 दशमलव 8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने काफी तबाही मचाई। जिसके बाद तुर्की और सीरिया में दोबारा भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। तुर्की की अनादोलू समाचार एजेंसी के अनुसार, दक्षिणी तुर्की में कहारनमारास प्रांत में एलबिस्तान जिले में 7.6 तीव्रता का एक और ताज़ा भूकंप आया है। इसके अलावा सीरिया के दमिश्क, लताकिया अन्य सीरियाई प्रांतों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।भूकंप ने दोनों देशों में भारी तबाही मचाई है। भूकंप से अब तक 1200 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। वहीं 2500 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। भूकंप से सैकड़ों इमारते जमींदोज हो गई है। पुलिस और प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है। तुर्किए के उपराष्ट्रपति ने कहा है कि 10 शहरों में एक हजार 700 से अधिक इमारतों को नुकसान पहुंचा है।

ये शहर हुए सबसे अधिक प्रभावित

गाजियानतेप, कहरामनमरस, हाते, उस्मानिया, आदियामन, मालत्या, सैनलिउर्फा, अदाना, दियारबाकिर और किलिस शहर सबसे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। तुर्किए में आज आया भूकंप 100 से अधिक वर्षों में आए सबसे शक्तिशाली भूकंपों में से एक है। भूकंप से पूरा क्षेत्र प्रभावित हुआ है। सीरिया के सरकारी मीडिया ने कहा कि अलेप्पो प्रांत में बड़ी संख्या में इमारतें ढह गईं हैं। लेबनान और साइप्रस में भी झटके महसूस किए गए।

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुर्किए में भूकंप से जान-माल के हुए नुकसान पर दुख व्‍यक्‍त किया है। पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि भारत तुर्किए के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और इस त्रासदी से निपटने के लिए हरसंभव सहायता देने के लिए तैयार है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संवेदना व्यक्त की

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भूकंप में जानमाल के नुकसान पर तुर्किए के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। एक संदेश में डॉक्टर जयशंकर ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि भारत इस कठिन समय में तुर्किए के साथ है।