अल्मोड़ा: होलीकोत्सव को लेकर महिलाओं द्वारा बैठक का किया गया आयोजन, प्रत्येक टीम को दी जाएगी प्रोत्साहन राशि, जानें पूरा कार्यक्रम

अपनी संस्कृति को संरक्षित करने एवं बढ़ाने के उद्देश्य से महिलाओं  द्वारा प्रतिवर्ष होलीकोत्सव  का आयोजन किया जाता है । उसी परिप्रेक्ष्य में आज नंदा देवी में तैयारियों को लेकर एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई ।  जिसमें विभिन्न टीमों की टीम लीडर व महिला कल्याण संस्था के सदस्यों ने भाग लिया ।

होली महोत्सव को भव्य रूप से बनाए जाने के लिए बैठक आयोजित

होली महोत्सव की बैठक में महिलाओं ने होली महोत्सव को और भी भव्य रूप से बनाए जाने के विषय में विचार व्यक्त किए।  बैठक में निर्णय लिया गया कि होली का कार्यक्रम 25 व 26 फरवरी को आयोजित किया जाएगा । 25 फरवरी को सर्वप्रथम  सुबह 11:00 बजे से महिलाओं की होली प्रतियोगिता होगी । तत्पश्चात दोपहर 1:00 बजे से स्कूलों के बच्चों की प्रतियोगिता होगी। सुबह 11:00 बजे नंदा देवी मंदिर परिसर में सर्वप्रथम खड़ी होली मंदिर की परिक्रमा करते हुए होगी उसके बाद प्रतियोगिता आरंभ होगी।26 फरवरी  को सभी टीमों का जुलूस सिद्ध नौला मंदिर से 11:00 बजे प्रारंभ होगा और दोपहर 12:30 बजे नंदा देवी मंदिर परिसर पहुंचेगा ।  जहां 1:00 बजे से कार्यक्रम की शुरुवात होगी। 

बाहर की टीमें भी करेंगी प्रतिभाग, दी जाएगी प्रोत्साहन राशि

बाहर से आई टीमों में हल्द्वानी,रानीखेत, नैनीताल, बागेश्वर, दन्या, भवाली की टीमें प्रतिभाग करेंगी ।अल्मोड़ा में जो टीम प्रथम द्वितीय व  तृतीय आएगी वह बाहर से आई टीमों के साथ प्रतिभाग करेंगी। जलूस में सभी टीमें भाग लेंगी जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाली टीमों को पांच हजार, चार हजार,तीन हजार, दो हजार व प्रत्येक टीम को 1 हजार प्रोत्साहन राशि दी जाएगी ।

बैठक में उपस्थित रहे

बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष रीता दुर्गापाल द्वारा की गई व संचालन सचिव  पुष्पा सती द्वारा किया गया। बैठक में सुश्री  आशा पंत, दीपा सतीश जोशी, ममता चौहान, आशा कर्नाटक,  राधिका जोशी, मंजू जोशी, रमा जोशी,गीता साह, अनीता रावत,चंद्रा अग्रवाल, सुनैना मेहरा,  रेखा चौहान,गीता नैनवाल, गंगा भट्ट, मंजू कांडपाल, विनीता भट्ट,  ममता देवी, अंशी देवी  पारुल उप्रेती, उमा जोशी, कमला पांडे,कविता पांडे,हेमा कांडपाल, गीता भट्ट, कंचन पांडे,विमला आर्य, हीरा कनवाल आदि उपस्थित थी ।