अल्मोड़ा: 12 वें दिन एनटीडी बाजार में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

आज नगर व्यापार मंडल द्वारा तहसील को नगर में पुनः स्थापित करने को लेकर 12 वें  दिन हस्ताक्षर अभियान एनटीडी बाजार में चलाया गया ।  सभी व्यापारियों ने इसमें अपना समर्थन दिया और यह भी कहा कि इसके विरोध में अगर बाजार बंद करनी पड़े । जुलूस निकालने पड़े तो मंजूर है । तहसील को नगर से दूर करना शरीर से किसी अंग को दूर करने जैसा है ।

इस अवसर पर रहे उपस्थित

  
अभियान में नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील साह, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद , प्रतेश पांडे, महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत , कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, उपसचिव अमन नजजों न , विकास कनोजिया, पंकज कांडपाल , भुवन तिवाड़ी, मनीषा बिष्ट राजेंद्र रस्तोगी , राम सिंह विक्रम सिंह मोहन सिंह , पूर्व  सभासद एनटीडी ज्योति कांडपाल , प्रेमा मर्तोलिया, लीला बिष्ट , अमित मेहता, सादाब आलम, मुकेश नेगी आदि व्यापारी उपस्थित थे ।