आज नगर व्यापार मंडल द्वारा तहसील को नगर में पुनः स्थापित करने को लेकर 12 वें दिन हस्ताक्षर अभियान एनटीडी बाजार में चलाया गया । सभी व्यापारियों ने इसमें अपना समर्थन दिया और यह भी कहा कि इसके विरोध में अगर बाजार बंद करनी पड़े । जुलूस निकालने पड़े तो मंजूर है । तहसील को नगर से दूर करना शरीर से किसी अंग को दूर करने जैसा है ।
इस अवसर पर रहे उपस्थित
अभियान में नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील साह, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद , प्रतेश पांडे, महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत , कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, उपसचिव अमन नजजों न , विकास कनोजिया, पंकज कांडपाल , भुवन तिवाड़ी, मनीषा बिष्ट राजेंद्र रस्तोगी , राम सिंह विक्रम सिंह मोहन सिंह , पूर्व सभासद एनटीडी ज्योति कांडपाल , प्रेमा मर्तोलिया, लीला बिष्ट , अमित मेहता, सादाब आलम, मुकेश नेगी आदि व्यापारी उपस्थित थे ।