भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह के लिए भारतीय पेनोरमा ने 25 फीचर फिल्‍मों और 20 गैर फीचर फिल्‍मों के चयन की घोषणा की

भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह के लिए भारतीय पेनोरमा ने 25 फीचर फिल्‍मों और 20 गैर फीचर फिल्‍मों के चयन की घोषणा की है। ये फिल्‍में 20 से 28 नवम्‍बर के बीच आयोजित होने वाले 53वें भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह में दिखाई जाएंगी।

फीचर फिल्मों में ये हैं शामिल

इन फीचर फिल्मों में महानंदा, थ्री ऑफ अस, धाबरी कुरुवी, हदिनलेंटु, लोटस ब्लूम्स, अरियप्पु, शेर शिवराज, किडा, खुदीराम बोस शामिल हैं। द कश्मीर फाइल्स, रौद्रम रानम रुधिराम, अखंड सहित प्रसिद्ध फिल्मों का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

गैर-फीचर फिल्मों में ये हैं शामिल

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि गैर-फीचर फिल्मों में पाताल-ती, अदर रे: आर्ट ऑफ सत्यजीत रे, खजुराहो, आनंद और मुक्ति, विभाजन की विभिषिका अनकही कहानियां, मध्यंतरा, वीतिलेक्कु, यानम, लिटिल विंग्स शामिल हैं।
फीचर फिल्‍मों का चयन बारह सदस्यीय और गैर-फीचर फिल्मों का चयन छह सदस्यीय चयन समिति ने किया है।