आज एम० बी० जी ०पी० जी० कॉलेज हल्द्वानी में 24 यूके गर्ल्स बटालियन में राज्य स्थापना दिवस में वाद- विवाद प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
भ्रष्टाचार मुक्त भारत विषय पर आयोजित हुई प्रतियोगिता
कार्यक्रम में 24 यूके गर्ल्स की कैडेट ने बढ़ -चढ़ कर प्रतिभाग किया। वाद विवाद का विषय था “भ्रष्टाचार मुक्त भारत। वाद-विवाद में 6 टीमों ने प्रतिभाग किया। कैडेटो ने पक्ष और विपक्ष में अपने विचारों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन SUO योगिता पाण्डे, आंशिका राना ने किया। कार्यक्रम में जज रूप में ले० ज्योति टम्टा, डॉ दिवाकर टम्टा और डॉ प्रमोद जोशी ने प्रतिभाग किया ।


कैडेटों ने बढ़ – चढ़कर किया प्रतिभाग
वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर काजल, हिमानी बिष्ट, भूमिका बिष्ट को तथा दूसरा स्थान दीपाली पांगती, शशि पाठक, पूजा गोस्वामी की टीम को मिला । कार्यक्रम में कैडेटों द्वारा गायन कार्यक्रम किया गया । जिसमें कुमाऊंनी, गढ़वाली गानों को भी गाया गया । जिसमें वंदना बिष्ट, कोमल, गीता, पूजा,दीक्षा, मीना, रीना, कर्णप्रिया, रीतिका, ममता, हेमा, कविता, पिंकी, प्रिया,गीतांजलि, दिव्या, मानसी, मनीषा, पूजा आदि कैडेटों ने बढ़ – चढ़कर प्रतिभाग किया।