दिनांक 04.12.2010 को कोतवाली पिथौरागढ़ में अभियुक्त चन्दन प्रसाद पुत्र नन्दू राम निवासी ग्राम पातली तहसील डीडीहाट, हाल शिव बिहार कालोनी न्यू रई पिथौरागढ़ के विरूद्ध अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिये विवश करने के सम्बन्ध में धारा 306 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
मुकदमा लिखने के बाद से ही फरार हो गया था अभियुक्त
अभियुक्त मुकदमा लिखने के बाद से ही फरार हो गया था जिसे माननीय न्यायालय द्वारा वर्ष 2013 में मफरूर घोषित कर दिया था। पुलिस द्वारा उक्त मफरूर अभियुक्त की लगातार तलाश की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, फरार व मफरूर अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये गये अभियान के तहत आज दिनांक 29.10.2022 को पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन परवेज अली व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चन्द्र पाण्डे के पर्यवेक्षण में उ0नि0 दिनेश चन्द्र मय पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त चन्दन प्रसाद उपरोक्त को सनवाल बैण्ड से गिरफ्तार किया गया।
कुछ वर्षों से गढ़वाल में वाहन क्लीनिंग का काम कर रहा था अभियुक्त
पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने हेतु इधर उधर नौकरी कर रहा था तथा पिछले कुछ वर्षों से गढ़वाल में वाहन क्लीनिंग का काम कर रहा था। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
पुलिस टीम
1-उ0नि0 दिनेश चन्द्र –चौकी प्रभारी चण्डाक
2-कांस्टेबल गौरव सिंह
3-कांस्टेबल गंगा सिंह।