अल्मोड़ा: बीस फरवरी से नगर के सभी वार्डो में परिभ्रमण करेगी अल्मोड़ा विरासत यात्रा, डा. वसुधा ने समस्त नगर वासियों से किया ये आह्वान

ग्रीन हिल्स ट्रस्ट अल्मोड़ा के कार्यालय में आयोजित सामूहिक चर्चा द्वारा  ‘अल्मोड़ा विरासत यात्रा’ नाम से एक यात्रा जो  कि अल्मोड़ा नगर के सभी 13 वार्डो में परिभ्रमण करेगी, को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। 

यात्रा का मुख्य उद्देश्य

इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य अष्ट भैरव, नव दुर्गा की पावन भूमि अल्मोड़ा की विस्मृत प्राय ऐतिहासिक ,सांस्कृतिक, सामाजिक  एवं आध्यात्मिक व अन्य सम्पूर्ण प्राचीन धरोहरों की जानकारी पुनः आम जन मानस के स्मृति पटल पर लाना है  । यह यात्रा 20 फरवरी  से लगभग जून माह तक चलेगी। यूँ तो मानस खंड कुमाऊँ का सम्पूर्ण क्षेत्र ही अपने आप में अनेकाएक है, प्राचीन गौरवमयी अनूठे आध्यात्म,सभ्यता व संस्कृति को संजोये हुए है, किन्तु मानस खंड के हृदय क्षेत्र अल्मोड़ा सांस्कृतिक, पौराणिक,आध्यात्मिक, सामाजिक तथा राजनैतिक आदि सभी क्षेत्रों में अपनी आदि काल से एक विशिष्ट पहचान रखता है ।  इस विशिष्ट पहचान को बनाए रखना हम समस्त नगर वासियों का परम कर्तव्य है । अल्मोड़ा विरासत यात्रा का एक प्रमुख उद्देश्य यह भी है कि अल्मोड़ा नगर के अतीत के समस्त धरोहरों विशिष्ट प्राचीनतम नौलों – धारों ,भवन – महलों ,स्मारकों,धार्मिक-आध्यात्मिक संस्थानों,संग्रहालयों की प्रमाणिक जानकारी तथा ऐसे लोग जिनका समाज निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा हो यथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी , साहित्यकार , कलाकार , संगीतकार, वैज्ञानिक ,राजनेता ,महान शहीद, समाज सुधारक व संतों आदि विभूतियों की जानकारी भी लोगों तक पँहुचे |

ग्रीन हिल्स ट्रस्ट की सचिव डा. वसुधा ने किया ये आह्वान

ग्रीन हिल्स ट्रस्ट की सचिव डा. वसुधा ने अल्मोड़ा नगर के समस्त संभ्रांत बुद्धिजीवियों ,इतिहासकारों,रचनाकारों, पत्रकारों , समाज सेवियों  तथा आम सम्मानित नागरिकों का भावभरा आह्वान करते हुए कहा है कि इस पुनीत कार्य में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें ।  साथ ही यहाँ की पौराणिक , ऐतिहासिक ,सामाजिक ,राजनैतिक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों अथवा धार्मिक आदि सम्पूर्ण प्रमाणिक जानकारी भी हमें उपलब्ध कराने की अनुकम्पा करेंगे ताकि उसे लिपिबद्ध कर भावी पीढ़ी व पर्यटकों तक अपने नगर की पूर्व उपलब्धियों को पहुँचाया जा सके  । जानकारी उपलब्ध कराने तथा अल्मोड़ा विरासत यात्रा में आपका समय व प्रतिभा दान प्रार्थनीय है ।

बैठक में उपस्थित रहे

इस बैठक में डा. वसुधा पन्त, भूपेंद्र वाल्दिया, दीपक जोशी, दीपक सिंह, नमित जोशी, बबीता पांडे, अर्पित अग्रवाल, एवं मंजू जोशी उपस्थित रहे ।