13 हजार कोविशील्ड टीके की डोज अल्मोड़ा पहुंच गई है। टीका पहुंचने से वयस्कों का बूस्टर डोज अभियान रफ्तार पकड़ेगा। बीते रविवार देर शाम टीके की खेप अल्मोड़ा पहुंची। जिसके बाद सोमवार को विभिन्न केंद्रों में टीका पहुंचा दिया गया।
15 जुलाई से जिले से हुई शुरुवात
दरअसल, सरकारी आदेश के बाद अमृत महोत्सव अभियान के तहत बीते 15 जुलाई से जिले में 18 से 59 साल के लोगों का बूस्टर डोज टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। लेकिन एक दो दिन बाद ही टीका खत्म होने से अभियान में संकट के बादले मंडराने लगे थे। कई केंद्रों में टीका खत्म होने से वयस्कों को तीसरी डोज नहीं लग पा रही थी। जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी। इधर अब डिमांड के बाद रविवार को 13 हजार कोविशील्ड की डोज अल्मोड़ा पहुंच गई है। जिसके बाद अब आज यानी मंगलवार से पूर्वत टीकाकरण होगा। जिससे वयस्कों को राहत मिलेगी।
दो लाख से अधिक वयस्कों को बूस्टर डोज लगाई जानी है
जिले भर में दो लाख से अधिक वयस्कों को बूस्टर डोज लगाई जानी है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी इंद्र सिंह अल्मियां ने बताया टीका मिलने के बाद केंद्रों में पहुंचा दिया गया है। आज से पूर्वत टीकाकरण होगा।