यहां वाहन अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा । वाहन में सवार दो की मृत्यु हो गयी । सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया गया ।
भटोली गांव मे बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भटोली गांव में एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया । वाहन में दो लोग सवार थे । आज सुबह कोतवाली श्रीनगर द्वारा एसडीआरएफ की टीम को सूचित किया गया कि भटोली गांव में एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया । सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर मंजरी नेगी के नेतृत्व में एसडीआरएफ मय घटनास्थल के लिए रवाना हुई । घटना स्थल पर वाहन 200 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था । एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया जिसमें पाया गया कि वाहन में सवार दो लोगों की मृत्यु हो चुकी थी । मृतक अर्जुन सिंह पुत्र धर्म सिंह, उम्र- 35 वर्ष, निवासी- भटोली गांव, पौड़ी देव सिंह पुत्र स्व0 बलबीर सिंह, उम्र- 40 वर्ष, निवासी- भटोली गांव को पुलिस को सुपुर्द किया गया ।
रेस्क्यू टीम
1. निरीक्षक मंजरी नेगी
2. आरक्षी रोविन कुमार
3. आरक्षी विकास गुसाई
4.आरक्षी उपेंद्र इतवाल
5. आरक्षी मुकेश कुमार
6 पैरामेडिक्स प्रवीण सिंह
7. चालक मनोज सिंह