उत्तराखंड : स्कॉर्पियो में सवार दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत

प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं । कल रात्रि में टिहरी के सुवाखोली अलमस नगुण मोटर मार्ग से 01 स्कार्पियो गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई । जिसमें दो युवकों की मौत हो गई ।

उत्तरकाशी के रहने वाले हैं मृतक

कल रात्रि को राज्य मार्ग सुवाखोली अलमस नगुण मोटर मार्ग से 01 स्कार्पियो संख्या:- UK10 8266 जो मेण्डखाल-लावणी ग्रामीण मार्ग में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी । घटना का पता रविवार की सुबह चला। दोनों मृतक उत्तरकाशी के रहने वाले हैं। रविवार की सुबह वाहन चालकों ने मेण्डखाल- लावणी ग्रामीण मार्ग में स्कॉर्पियो पलटी देखी तो पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद दोनों कार सवारों के शव  निकाले गए। दोनों मृतक उत्तरकाशी के रहने वाले हैं।  पुलिस ने बताया कि मृतकों में अखिल बिष्ट पुत्र सुरेश बिष्ट ग्राम मांगली सेरा बरसाली, तहसील डुंडा उत्तरकाशी, उम्र 28 वर्ष व अंकित रावत पुत्र बलबीर रावत ग्राम बसुन्गा उत्तरकाशी उम्र 27 वर्ष शामिल हैं।