लोग गर्मी से बचने के लिए एसी का प्रयोग करते हैं ताकि थोडा राहत मिल सके । लेकिन कभी कभी राहत पहुंचाने वाले साधन भी जानलेवा साबित हो जाते हैं ऐसा ही वाकया तमिलनाडु से सामने आया है जहां एसी रूम में अचानक आग लग गई और युवक की मौत हो गई ।
जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार चेन्नई के थिरुवीका नगर से ये दर्दनाक मामला सामने आया है । जहां युवक रात को एसी चलाकर सो रहा था और अचानक से एक विस्फोट हुआ जिसमें युवक की मौत हो गई । विस्फोट की आवाज सुनकर युवक के पिता दौड़े दौड़े आए तब तक कमरे में आग लग चुकी थी । उन्होंने तुरंत अग्निशमन को बुलाया लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी । मृतक की पहचान स्थानीय इलाके में दूध की दुकान चलाने वाले 28 वर्षीय श्याम के रूप में हुई है। सूचना मिले ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में पूछताछ शुरू की।
वहीं बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण एयरकंडीशनर में आग लगी होगी । फिलहाल जांच के बाद ही कुछ पता चल पाएगा ।