जिले में कृषि, पशुपालन, सब्जी और मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसान भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया। डीएम वंदना ने कृषकों को प्रशस्ति पत्र और 25 हजार की धनराशि का चेक देकर सम्मानित किया।
आत्मा योजना के तहत किसान भूषण सम्मान से सम्मानित
नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्वर एक्सटेंशन एंड टैक्नोलॉजी आत्मा योजना के तहत पांच किसानों समेत एक समूह को कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए किसान भूषण पुरस्कार दिया गया। इसमें ताकुला के भकूना गांव निवासी मीना बिष्ट को कृषि, ताड़ीखेत के मल्ला विश्वा की रेखा जोशी को पशुपालन, हवालबाग ब्लॉक के कनेली गांव के मनोज चंद्र उपाध्याय को सब्जी, ताकुला के ग्राम पंचायत कलेत के भूपेंद्र सिंह को मत्स्य और स्याल्दे के पालपुर निवासी नंदन सिंह को रेशम कीट पालन और गणपति स्वयं सहायता समूह द्वाराहाट को कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया।