पर्वतीय कांट्रेक्टर ऐसोसिएशन ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन तालाबंदी जारी है। ठेकेदारों ने बुधवार को लोनिवि कार्यालय में तालाबंदी की।
सरकार को मनमानी कतई नहीं करने देंगे
एक स्वर से कहा कि जब तक उनकी मांगों को अमली जामा नहीं पहनाया जाता वह पीछे नहीं हटेंगे। सरकार को मनमानी कतई नहीं करने देंगे। विकास कार्य प्रभावित होने की जिम्मेदारी भी उन्होंने सरकार के सिर डाली है।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर अध्यक्ष हीरा बल्लभ भट्ट, प्रमोद मेहता, नंदन खेतवाल, जगदीश पाठक, रघुवर दत्त जोशी, संजय नेगी, आनंद मेहता, गोपाल टंगड़िया, नवीन परिहार, बिशन लुमियाल, नवीन सिंह, हरीश चौबे, सुबोध लाल साह, नीमा धपोला, हेमंत परिाहर, दिनेश मेहता आदि शामिल हैं।