अल्मोड़ा: पुलिस लाईन मैदान में धूमधाम से मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व,पुलिस अधि0/कर्मचारियों एवं पुलिस परिवार के छोटे-छोटे बाल कलाकारों की शानदार प्रस्तुति ने मोहा सबका मन

पुलिस लाईन अल्मोड़ा के मैदान में  दिनांक 18/08 /2022 को अल्मोड़ा पुलिस द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ  मुख्य अतिथि श्री मनोज तिवारी विधायक अल्मोड़ा बारामण्डल, मलिक मजहर सुलतान मा0जिला एवम सत्र न्यायाधीश
अल्मोड़ा, श्री आर0 सी0 पन्त सीएमओ अल्मोड़ा, श्री अनिल बोस कमांडेंट NCC अल्मोड़ा, श्री प्रदीप कुमार राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा
द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्वलन के बाद रंगारंग कार्यक्रमों का दौर शुरु हुआ।

बाल कलाकारों ने मोहा मन

पुलिस अधि0/कर्मचारियों एवं पुलिस परिवार के छोटे-छोटे बाल कलाकारों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कुमाँऊ, गढ़वाली एवं अन्य लोकनृत्य, भजन, नाटक, हास्य कलाकारों द्वारा अपनी- अपनी प्रतिभा का प्रस्तुतिकरण कर सभी उपस्थित दर्शकों का मनमोह लिया। रंगारंग कार्यक्रम देखने आये दर्शकों से पुलिस लाईन मैदान भरा रहा। सभी दर्शको द्वारा तालियों से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया गया। *कानि0 रविन्द्र बचकोटी व कानि0 राजेश आर्या* द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की संचालन की जिम्मेदारी का निर्वहन कर्तव्यनिष्ठा के साथ किया गया।
एसएसपी अल्मोड़ा ने स्वयं मंच मे उतरकर गाने गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, दर्शकों द्वारा तालियों से उनका स्वागत किया।      रात्रि 12 बजे श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर मंदिर में बनी सुंदर झांकी के दर्शन, पूजा अर्चना कर बड़ी धूम से जन्मोत्सव गया एवम प्रसाद वितरण किया गया।

हमारे देश के जवानों द्वारा दिये गये योगदान को याद किया गया

    कार्यक्रम में सुश्री विभु कृष्णा ने अपने संचालन से समा बांध दिया। कार्यक्रम के दौरान दर्शकों के मोबाईल की फ्लैश लाईट आँन करवाकर हमारे देश के जवानों द्वारा दिये गये योगदान को याद किया गया ।कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था प्रतिसार निरीक्षक जितेन्द्र पाठक पुलिस लाईन अल्मोड़ा व उ0नि0 स0पु0 दामोदर कापड़ी की देख-रेख में हुई । 

ये रहे मौजूद

    पुलिस लाइन में कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य  श्री सीपी भैसोड़ा, सीनियर सिविल जज  श्री संदीप भंडारी, डीएफओ श्री महातिम यादव,श्री विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष श्री कुंदन लटवाल,श्री दीप डांगी प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड दुग्ध संघ,नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री सुशील साह , श्रीमती ज्योत्सना पंत जागेश्वर मंदिर प्रबन्धक, नगर अध्यक्ष कांग्रेस श्री पूरन रौतेला, केंद्रीय अध्यक्ष उपपा श्री पीसी तिवारी , विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष श्री गोपाल सिंह नयाल, विश्व हिंदू परिषद विभाग अध्यक्ष श्री मंगल सिंह बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव कोतवाली अल्मोड़ा, निरीक्षक कमल कुमार पाठक  एलआईयू, निरीक्षक सुरेश कुमार एलआईयू , निरीक्षक अशोक धनकड़ वाचक व पुलिस के अधि0/कर्म0 गण मौजूद रहे।