अल्मोड़ा: पॉक्सो एक्ट के अभियुक्त को ज़मानत पर रिहा

माननीय विशेष सत्र न्यायालय न्यायाधीश, अल्मोड़ा मलिक मज़हर सुल्तान, की अदालत ने पॉक्सो एक्ट के अभियुक्त को ज़मानत पर रिहा किया । 

जानें पूरा मामला

अभियुक्त हिमांशु कुमार निवासी दन्या थाना अन्तर्गत धारा 363, 366(A),376, आईपीसी व 56/ 6पोक्सो एक्ट में नाबालिग को भगा कर पांच दिन तक  साथ रखने और बलात्कार करने के मामले में अभियुक्त को आरोपित किया गया था । जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था । जिसमें अभियुक्तगण के विद्वान अधिवक्ता दीप चन्द्र जोशी, कृष्णा बाराकोटी, विक्रांत भटनागर, सुनील ग्वाल, निखिलेश पवार, पंकज बजेठा, द्वारा प्रभावी पैरवी की गई । जिसमें अभियोजन द्वारा घोर विरोध किया गया ।

माननीय विशेष सत्र न्यायालय के न्यायाधीश मलिक मज़हर सुल्तान, द्वारा तथ्यों का परिशीलन करते हुए अभियुक्त को 30,000 रुपए की ज़मानत धनराशि व व्यक्तिगत बंध पर रिहा करने के आदेश पारित किए गए ।