प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ने यूकेएसएससी (उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग) भर्ती घोटाले पर कड़ी आपत्ति जताई है। इसके लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहरया है।
प्रदेश सरकार घोटालेबाजी में अपने लोगों को फिट कर रहे हैं
उन्होंने कहा कि पहाड़ के दूरस्थ गांव में मेहनत मजदूरी कर लोग अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं। जब नौकरी का समय आया तो प्रदेश सरकार घोटालेबाजी में अपने लोगों को फिट कर रहे हैं। जो मेहनत करके आगे बढ़ना चाह रहा है उसकी राह रोकी जा रही है। ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए सीएम को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक, ललित फर्स्वाण, हरीश ऐठानी, गीता रावल, लक्ष्मी धर्मशक्तू, महेश पंत आदि मौजूद रहे।