उत्तराखंड: फर्जी दस्तावेज बनाकर आठ वर्षों से ऋषिकेश में रह रही बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार

फर्जी दस्तावेज बनाकर उत्तराखंड में रह रही  बांग्लादेश की महिला को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार किया है । जिसे अब मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

पिछले आठ वर्षों से अवैध रूप से रह रह रही महिला गिरफ्तार

ऋषिकेश में पिछले आठ वर्षों से अवैध रूप से रह रही बांग्लादेशी एक महिला सोनिया चौधरी पत्नी बाबला चौधरी मूल पता ग्राम खण्डाकिया पोस्ट यूनुस नगर थाना हथ हजारी जिला चिटगांव बांग्लादेश हाल पता 927 आवास विकास कॉलोनी वीरभद्र रोड ऋषिकेश जनपद देहरादूनको गुप्तचर विभाग की मदद से देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

2016 में मकान खरीद कर उसकी रजिस्ट्री भी कराई

बता दें महिला की आठ साल पहले ही पासपोर्ट की वैधता 25 दिसंबर 2014 को समाप्त हो चुकी है और वीजा की वैधता भी आठ सितंबर 2011 को समाप्त हो चुकी है। वर्ष 2007 में यह महिला टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी। और तो और महिला ने यहां वर्ष 2016 में मकान खरीद कर उसकी रजिस्ट्री भी करा ली थी। महिला का पति दुबई में नौकरी करता है । पुलिस टीम की ओर से जब जांच आगे बढ़ाई गई तो पता चला कि इस महिला ने भारत में अवैध रूप से निवास करते हुए भारतीय दस्तावेज भी बना लिए। जिसमें उसने पासपोर्ट  तक बना लिया था। उसके पास से आधार कार्ड, पहचान पत्र भी मिला है।

न्यायालय के समक्ष किया जाएगा पेश

एलआईयू देहरादून एवं स्थानीय पुलिस की टीम द्वारा ऋषिकेश के आवास विकास कॉलोनी से एक बांग्लादेशी महिला श्रीमती सोनिया चौधरी पत्नी श्री बाबला चौधरी को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारत मे अवैध रूप से निवासरत रहने के आधार पर गिरफ्तार किया। जिसे मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।