यहां बधाई के बदले मनचाहा इनाम ना मिलने पर किन्नर ने प्रसूता के पेट में लात मार दी। जिसके बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने किन्नर की जमकर धुनाई की और मामला कोतवाली तक पहुंच गया । जिसके बाद किन्नरो ने माफी मांगी और मामला शांत हुआ ।
जानें पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश निवासी विपिन सैनी की पत्नी ने शिशु को जन्म दिया है ऑपरेशन के बाद वह अपनी पत्नी और नवजात को घर ले आए । और सोमवार को काम पर चले गए । इसी बीच बारह बजे के आसपास किन्नरों की टोली उनके घर आई और बधाई के रूप में 51,000 रुपए की मांग की । चिकित्सालय में पहले बहुत खर्च हो चुका था जिसके चलते महिला ने इतनी धनराशि देने में असमर्थता जताई । जिसके बाद वहां विवाद होता गया तभी एक किन्नर ने प्रसूता के पेट में लात मार दी । जिसके बाद महिला ने पूरी जानकारी अपने पति को दी । इसी बीच महिला के पति के घर पहुंचने तक स्थानीय लोगों ने किन्नर की पिटाई कर दी । और मामला कोतवाली तक पहुंच गया । सभी लोग किन्नरों की टोली पहुंचकर कोतवाली पहुंच गए ।
वहां पहुंचने के बाद किन्नरों ने महिला और उसके पति से माफी मांगी जिसके बाद मामला शांत हुआ ।