आजादी के अमृत महोत्सव के तहत व आगामी जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में भागीरथी स्वयं सहायता समूह पनेरगाॅव की महिलाओं ने रास्तों की सफ़ाई व वृक्षारोपण किया।
जंगल है तो जीवन है के संकल्प के साथ पौधे लगाए
आजादी के अमृत महोत्सव व आगामी जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में भागीरथी स्वयं सहायता समूह पनेरगाॅव की महिलाओं ने रास्तों की साफ सफाई की । और फलदार पौधों का रोपण किया। इसके अलावा रीठा, तेजपत्ता आदि का भी रोपण कार्य किया गया। महिलाओं ने रास्तों की साफ सफाई की और जंगल है तो जीवन है के संकल्प के साथ उनके द्वारा लगाए गए पौधों की देखभाल व उनको बचाने का संकल्प लिया।
ये रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में भागीरथी स्वयं सहायता समूह की अनीता लोहनी,कमला लोहनी, शीला देवी, बबीता देवी, उमा देवी,जगुली देवी,हरुली देवी, भगवती देवी, पूजा देवी, आदि मौजूद रहे। इनके अलावा इनके इस काम में ललित मोहन लोहनी व जीवन राम ने सहयोग किया।