भारतीय मूल के ऋषि सुनक बनें ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री

ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन  के नए प्रधानमंत्री होंगे। उनके नाम का आधिकारिक ऐलान सोमवार को कर दिया गया। बता दें कि  ऐसे वक्त ऐलान किया गया, जब भारत समेत पूरी दुनिया दिवाली का त्योहार मना रही थी। भारतवंशी ऋषि सुनक ने ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रच दिया है। वे भारतीय मूल के पहले ऐसे व्यक्ति हैं जो ब्रिटेन के पीएम पद तक पहुंचे हैं। यही नहीं, ऋषि सुनक ईसाई बाहुल्य ब्रिटेन के पहले हिंदू पीएम हैं। वे ब्रिटेन के पहले गैर-श्वेत प्रधानमंत्री भी हैं।

बोरिस जॉनसन ने प्रधानमंत्री पद की दौड़ से हटने की घोषणा की थी

इससे पहले ब्रिटेन में  बोरिस जॉनसन ने प्रधानमंत्री पद की दौड़ से हटने की घोषणा की थी । रविवार रात एक बयान में उन्‍होंने कहा कि वे पार्टी की एकता के हित में अलग हो रहे हैं। बोरिस जॉनसन के फैसले के बाद ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बनने के और निकट आ गए थे।

चर्चित सांसदों ने किया सुनक का समर्थन

जिसके बाद सांसदों का निर्णय सुनक के पक्ष में जाने की अधिक संभावना थी । कंजर्वेटिव पार्टी के कई चर्चित सांसदों ने जॉनसन के खेमे को छोड़ते हुए सुनक का समर्थन किया था। इनमें पूर्व गृह मंत्री प्रीति पटेल, कैबिनेट मंत्री जेम्स क्लेवर्ली और नदीम जहावी शामिल हैं। प्रीति पटेल खुद भारतीय मूल की पूर्व ब्रिटिश मंत्री हैं जिन्होंने पिछले महीने लिज ट्रस के प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा कि कंजर्वेटिव पार्टी को सुनक को नेतृत्व करने का मौका देना चाहिए।