अल्मोड़ा बेस अस्पताल में चिकित्सक और मरीज के बीच विवाद का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है, कि नशे में आये एक मरीज ने चिकित्सक के साथ अभद्रता की। मामले में पीड़ित चिकित्सक ने बेस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
जानें क्या है मामला
नगर से लगे ग्राम पंचायत खत्याड़ी निवासी एक मरीज बीते सोमवार देर शाम उपचार को बेस अस्पताल पहुंचा। आरोप है कि नशे की हालत में मरीज ने इमर्जेंसी में तैनात डॉ. अजीत के साथ गाली गलौज की। शिकायत में आरोप लगाया कि मरीज ने चिकित्सक का कॉलर समेत जबरन मारपीट में उतारू हो गया। किसी तरह अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने मामला शांत कराया। जिसके बाद मरीज वापस घर चला गया।
चिकित्सक ने अभद्रता की शिकायत दर्ज कराई
इधर, मंगलवार को पीड़ित चिकित्सक ने बेस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। बेस चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि चिकित्सक ने अभद्रता की शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच की जा रही है।