अल्मोड़ा: घास लेने गई महिला को बाघ ने बनाया निवाला, घर से कुछ दूरी पर बरामद हुआ शव

जनपद में जंगली जानवरों की दहशत बरकरार है।  अब खबर सल्ट विकासखंड के झडगांव से आई है।   यहां एक बाघ ने महिला को अपना निवाला बना लिया ।

घर से कुछ ही दूरी पर बरामद हुआ महिला का शव

प्राप्त जानकारी के अनुसार सल्ट विकासखंड के झडगांव ग्राम पंचायत के तया मल्ला तोक निवासी यशवंत सिंह की 38 वर्षीय पत्नी कमला देवी बीते बुधवार को दोपहर से घर नहीं आई थी। उसके पति, बच्चों व गांव के लोगों को लगा था कि वह रोज की तरह घर का काम निपटा कर पास ही जंगल में घास लेने गई होगी। वह मोबाइल  भी घर ही छोड़ गई थी। मगर शाम तक कमला देवी घर नहीं लौटी तो परिजनों और ग्रामीणों की चिंता बढ़ने लगी ।देर रात तक सर्च ऑपरेशन चला मगर उसका कहीं पता नहीं लग सका ।  गुरुवार की सुबह मोहान व जौरासी रेंज के वन कर्मियों की संयुक्त टीम ने ग्रामीणों के साथ दोबारा कांबिंग की तो घर से कुछ ही दूरी पर जंगल में महिला का शव बरामद हुआ ।

महिला पर बाघ ने ही किया हमला

रेंज अधिकारी गंगाशरण के अनुसार मृतका महिला के गले में दांत के निशान हैं और मौके पर बाघ के बाल भी गिरे मिले हैं। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला पर बाघ ने ही हमला किया है।