श्री प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा युवाओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे के मकड़जाल से बचाने हेतु नशे के तस्करों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद के सभी सीओ/थाना प्रभारियों एवं एसओजी टीम को सख्त निर्देश दिये गये है।
युवक के कब्जे से 08.09 ग्राम स्मैक कीमत लगभग 80,900 रुपए बरामद
दिनांक 16.08.2022 को सुश्री ओशीन जोशी सीओ आँपरेशन के नेतृत्व में एसओजी अल्मोड़ा की सूचना पर कोतवाली अल्मोड़ा एवं एसओजी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एसओजी की सूचना पर चौसली निर्माणाधीन पेट्रोल पंप से 200 मी0 आगे क्वारब की ओर चैकिंग के दौरान 01 युवक जो क्वारब की ओर से आता दिखाई दिया, संदिग्ध प्रतीत होने पर चैकिंग देखकर मुड़कर भागने लगा तो शक होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछाकर पकड़ा गया, तलाशी लेने पर आरोपी युवक के कब्जे से 08.09 ग्राम स्मैक कीमत लगभग 80,900 रुपए की व 01 इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद करते हुए गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
आरोपी स्मैक हल्द्वानी से खरीदकर युवाओं को बेचने के फिराक में था
उक्त सम्बन्ध में एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि आरोपी यह स्मैक हल्द्वानी से खरीदकर ला रहा था, जिसकी छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं में बेचता है। इसका खास फोकस युवाओं पर ही था, इसका मकसद नशे का सामान स्मैक बेचकर युवाओं को नशे का आदी बनाना था, पकड़ा गया।
गिरफ्तार युवक
प्रभांशु कपिल उम्र 25 वर्ष पुत्र स्व0 नवीन चन्द्र कपिल निवासी सिमायल पो0 दियारी मुक्तेश्वर थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल
पुलिस टीम
1. उ0नि0 गंगाराम सिंह गोला चौकी प्रभारी धारानौला
2 एसओजी कानि0 राकेश भट्ट
3. एसओजी कानि0 विरेन्द्र सिंह