यहां रात्रि गश्त के दौरान कोतवाली पुलिस ने एक युवक को 3.20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।
आरोपी गिरफ्तार
गुरुवार की शाम एसआई देवेंद्र सिंह सामंत पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। जहां काशीपुर न्यू खालिद कॉलोनी में उनको एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। जिसको उन्होंने पूछताछ व चेकिंग के लिए रोक लिया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से 3.20 ग्राम स्मैक बरामद की। साथ ही उसके कब्जे से स्मैक बेचकर कमाए गए ₹1030 भी बरामद किए। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मोहम्मद फैजान सिद्दीकी पुत्र मोहम्मद अनीस अहमद निवासी अल्ली खां बताया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।