पिथौरागढ़: सातूं-आठूं महोत्सव पर झोड़ा-चांचरी, खेलों की रही धूम, दर्शकों में दिखा उत्साह

पिथौरागढ़ में सातूं-आठूं महोत्सव धूम धाम से मनाया गया । नगर के रामलीला मैदान में सातूं-आठूं महोत्सव पर झोड़ा-चांचरी, खेलों की धूम रही। सुबह से ही लोग बढ़ी संख्या में रामलीला मैदान पहुंचे।

महिलाओं, पुरुषों, युवाओं व बुजुर्गों में उत्साह

इस दौरान महिलाओं, पुरुषों, युवाओं व बुजुर्गों ने उत्साह के साथ खेल, ठुलखेलों का गायन कर लोगों को लोक संस्कृति की झलक दिखाई। वहीं कनालीछीना, पनखोली, सिरोली सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में मां गौरा व भगवान महेश्वर की प्रतिमा का विधि-विधान से विसर्जन किया गया।

हिलजात्रा का भी  हुआ आयोजन

इस दौरान महिलाओं ने मांगलिक गीतों का गायन किया। वहीं हिलजात्रा का भी आयोजन हुआ, जिसका आनंद लेने दर्शकों की भीड़ जुटी रही।