T20 वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है । ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा । टीम की कमान एक बार फिर से रोहित शर्मा के ही हाथ में रहेगी।
भारतीय टीम का टी20 विश्व कप में भी पहला ही मैच होगा पाकिस्तान से
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और डेथ ओवरों के एक्सपर्ट हर्षल पटेल की टीम में वापसी हो चुकी है । जबकि आवेश खान और रवि बिश्नोई को बाहर किया गया है। रवि बिश्नोई मुख्य टीम में नहीं हैं, लेकिन उन्हें स्टैंडवाई खिलाड़ियों में शामिल किया गया है । ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को चोटिल होने के कारण टीम में जगह नहीं मिली है । भारतीय टीम का टी20 विश्व कप 2022 में भी पहला ही मैच पाकिस्तान से 23 अक्टूबर को होना है। एशिया कप के फाइनल तक पहुंची पाकिस्तानी टीम को फिर से चुनौती देना आसान नहीं होगा।
T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विककीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, बी कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह । स्टैंडबाय खिलाड़ी – मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर ।