अल्मोड़ा से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है । पांडेखोला के समीप पेट्रोल पंप के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई । मृतक बच्चे की मौत के बाद से नगर में शोक की लहर है ।
तेज रफ्तार ट्रक की साइड से टकराई बाइक
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह यानी आज लोअर माल रोड पांडेखोला के पास पेट्रोल पंप से थोड़ी दूरी पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया । जिसमें आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई । बताया जा रहा है की रैलापाली में प्रबंधक के पद पर कार्यरत आनंद सिंह गौनी एनबीयू एकेडमी नाम से स्कूल का संचालन करते हैं । उनकी पत्नी भी स्कूल में कार्यरत है और दो बच्चे भी एनबीयू एकेडमी में पढ़ते हैं । सुबह -सुबह बच्चे के पिता आनंद सिंह गौनी पांडेखोला निवासी अपने दो बच्चों निर्मल गौनी (आठ वर्ष) और नर्सरी में पढ़ने वाली बालिका को लेकर बाइक से स्कूल छोड़ने जा रहे थे तभी अचानक से पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की साइड उनकी बाइक को लग गई जिससे बाइक असंतुलित हो गई और बच्चा छिटक कर सिर के बल सड़क पर जा गिरा।
परिवार में कोहराम
आस पास के लोग बच्चे को लहूलुहान हालत में अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया । वहीं घटना के बाद से मृतक बच्चे के घर में कोहराम मचा हुआ है ।
