केंद्रीय का  रेलवे कर्मचारियों को तोहफा, 78 दिनों के बराबर बोनस के भुगतान को मिली मंजूरी

केन्द्रीय कैबिनेट ने रेलवे कर्मचारियों को दशहरे पर दिए जाने वाले बोनस को मंजूरी प्रदान की है। इसमें वित्त वर्ष 2021-22 के लिए रेल कर्मचारियों को उत्पादकता आधारित बोनस यानि पीएलबी का भुगतान किया जाएगा। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के बराबर बोनस के भुगतान को मंजूरी दी, जिसके तहत लगभग 11.27 लाख नॉन गैजेटेड रेल कर्मचारियों को पीएलबी राशि का भुगतान किया जा चुका है।

11 लाख से अधिक रेल कर्मचारी लाभान्वित

रेल कर्मचारियों को पीएलबी का भुगतान प्रत्येक वर्ष किया जाता है। इस वर्ष भी लगभग 11.27 लाख नॉन गैजेटेड रेल कर्मचारियों को 78 दिन के वेतन के बराबर पीएलबी राशि का भुगतान किया जा चुका है। इस वर्ष रेल कर्मचारी को 78 दिनों के लिए दी जाने वाली अधिकतम राशि 17,951 रुपए है। कैबिनेट के फैसलों पर जानकारी देते हुए केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि मंजूर की गई राशि का भुगतान विभिन्न श्रेणियों में किया गया है। इस फैसले से लाभान्वित रेल कर्मचारियों में ट्रैक मेंटेनर, ड्राइवर और गार्ड, स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, टेक्नीशियन, टेक्नीशियन हेल्पर, कंट्रोलर, पॉइंट्समैन, मिनिस्टीरियल स्टाफ और अन्य ग्रुप ‘सी’ का स्टाफ शामिल हैं।

1,832 करोड़ रुपए का आएगा वित्तीय खर्च

कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि रेलवे के 11 लाख 27 हजार कर्मचारियों को उत्पादकता आधारित बोनस दिया गया है। उन्हें कुल 1,832 करोड़ रुपए का बोनस दिया जाएगा जो 78 दिनों के बोनस के बराबर होगा। इसकी अधिकतम सीमा 17,951 रुपए है। रेल कर्मचारियों को 78 दिनों के पीएलबी के भुगतान का वित्तीय खर्च 1832.09 करोड़ रुपए होने का अनुमान लगाया गया है।

मिलेगा 78 दिनों का अतिरिक्त वेतन

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए रेल कर्मचारियों को 78 दिनों के वेतन के बराबर उत्पादकता आधारित बोनस भुगतान की मंजूरी दी है। पीएलबी के भुगतान का निर्णय कोविड-19 के बाद की चुनौतियों के कारण सामने आई विपरीत वित्तीय स्थिति के बावजूद लिया गया है। भुगतान किए गए पीएलबी दिनों की वास्तविक संख्या तय फॉर्मूले के आधार पर निकाले गए दिनों से ज्यादा है। पीएलबी का भुगतान रेलवे के प्रदर्शन में सुधार की दिशा में काम करने के लिए रेल कर्मचारियों को प्रेरित करने वाले प्रोत्साहन के रूप में काम करता है।