अल्मोड़ा: मा0 सिविल जज सीनियर डिविजन अल्मोड़ा ने मासिक अपराध गोष्ठी में उपस्थित विवेचकों को गिरफ्तारी व पूर्व गिरफ्तारी और 41 सीआरपीसी के अनुपालन के सम्बन्ध में दी विस्तृत जानकारी

प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा दिनांक- 14.10.2022 को आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थानाध्यक्ष व विवेचक मौजूद रहे।रविशंकर मिश्रा जी मा0 सिविल जज सिनियर डिविजन/सचिव जिला विधिक प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा गोष्ठी में उपस्थित समस्त विवेचकों को अपराधों के सम्बन्ध में अरनेश कुमार बनाम बिहार राज्य व अन्य में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।     

मा0 सिविल जज सिनियर डिविजन/सचिव जिला विधिक प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा निवारण हेतु मार्गदर्शन किया गया

      उपस्थित विवेचकों द्वारा गिरफ्तारी व पूर्व गिरफ्तारी एवं धारा 41 सीआरपीसी के प्राविधानों के अनुपालन में आने वाली समस्याओं के बारे में बताया गया, जिनका मा0 सिविल जज सिनियर डिविजन/सचिव जिला विधिक प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा निवारण हेतु मार्गदर्शन किया गया ।

डा0 जे0सी0 दुर्गापाल ने पुलिस बल को दृष्टिबाधितों की पहचान व समस्याओ के सम्बन्ध में दी विस्तृत जानकारी

          
डा0 जे0सी0 दुर्गापाल, पूर्व निदेशक स्वास्थ्य विभाग व उनके सहयोगी  चन्द्रमणि भट्ट द्वारा दृष्टिबाधितों हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रमों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए दृष्टिबाधितों को आने वाली समस्याओं व उनकी पहचान सफेद छड़ी के सम्बन्ध में बताया गया इस दौरान दृष्टिबाधितों को आने वाली समस्याओं के निवारण हेतु पुलिस विभाग से सहयोग की अपील की गयी।