पहले मैच में भारत के खिलाफ मिली करारी शिकस्त के बाद आज हुए अपने दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुका है।
जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को दी मात
जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 130 रन बनाए थे। पाकिस्तान की टीम आखिरी ओवर तक लड़ाई की लेकिन अंत में 129 रन ही बना पाई। टीम को अंतिम गेंद पर जीत के लिए 3 रन चाहिए थे लेकिन शाहीन अफरीदी एक ही रन बना पाए।पाकिस्तान के सामने 131 रनों का लक्ष्य लक्ष्य था। बाबर आजम का बल्ला एक बार फिर शांत रहा और वह 4 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद रिजवान (14) भी सिर्फ 14 रन ही बना पाए। इफ्तिकार अहमद (5) के आउट होने के बाद शान मसूद ने पारी संभाली। चौथे विकेट के लिए उन्होंने शाबाद खान के साथ 52 रनों की साझेदारी की। लेकिन इसके बाद पाकिस्तान के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। 94 के स्कोर पर शान मसूद (44) छठे विकेट के रूप में आउट हुए।
इस तरह सेमीफाइनल में जा सकती है पाकिस्तान की टीम
टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दो मैच हार चुकी है पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाने के लिए अब लगातार तीन जीत के साथ ही भाग्य का साथ भी मिलना चाहिए। अगर पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ अपने मैच जीत भी लेती है तो भी उनका फाइनल का रास्ता साफ नहीं होगा। उन्हें तीनों मैच लगातार जीतने के साथ ही यह भी उम्मीद करनी होगी कि अब दक्षिण अफ्रीका तीन में से दो मैच हार जाए।
अब दक्षिण अफ्रीका के प्रदर्शन पर टिकी है पाकिस्तानी फैन्स की नज़र
दक्षिण अफ्रीका को भारत, पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ मैच खेलने हैं। यदि दक्षिण अफ्रीका ने दो मैच भी जीत लिए तो फिर पाकिस्तान तीन मैच जीतने के बावजूद उनसे एक प्वाइंट पीछे रह जाएगा। ऐसे में पाकिस्तान के फैंस ये उम्मीद लगा सकते हैं कि दक्षिण अफ्रीका अभी किसी तरह दो मैच हार जाए। फिलहाल पाकिस्तान के लिए आगे का सफर काफी मुश्किल हो चुका है।