प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों /यातायात निरीक्षक/इंटरसैप्टर प्रभारी को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत नशे में वाहन चलाने/ओवर स्पीड/ओवर लोड व खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये है ।
चारपहिया वाहन चालक गिरफ्तार
दिनांक 22.09.2022 को चैकिंग के दौरा शराब के नशे में चारपहिया वाहन चलाने वाले 01 चालक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर, वाहन सीज किया गया।
09 वाहन चालकों का चालान मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत चालान
इसके अतिरिक्त थाना द्वाराहाट पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 09 वाहन चालकों का चालान मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत चालान किया गया । जिनमें से 07 वाहन चालको से मौके पर 3500/- रू0 का जुर्माना व 02 वाहन चालकों का चालान मा0 न्यायालय के लिए किया गया है।
सार्वजनिक स्थान पर न्यूसैन्स फैलाने वाले 05 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही
चैकिंग के दौरान थाना द्वाराहाट पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान लोक न्यूसेंस फैलाने वाले 05 व्यक्तियो के विरूद्ध धारा 81 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर मौके पर 1250/ रू0 का जुर्माना वसूला गया।