प्रादेशिक विद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता 2022 अंडर 17 बालिका वर्ग का देहरादून में आयोजन हुआ । जिसमें अल्मोड़ा की टीम ने काफी उत्कृष्ट मैच का प्रदर्शन किया ।
अल्मोड़ा की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया
प्रादेशिक विद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता 2022 अंडर 17 बालिका वर्ग का देहरादून में आयोजन हुआ । जिसमें अल्मोड़ा की टीम ने देहरादून से 6 – 5 के अंतर से पराजित होकर, द्वितीय स्थान प्राप्त किया । जनपद अल्मोड़ा हैंडबॉल टीम के कोच गणेश शाही और मैनेजर सोमवती मैडम थी । जनपद की टीम में रा ०इ० का० नगर खान, रा० इ ०का० श्रीखेत द्वाराहाट, अटल उत्कृष्ट रा ०इ ०का० डीनापानी की लड़कियां टीम में शामिल रही है ।
हर्ष व्यक्त किया
टीम की इस उपलब्धि पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ,अल्मोड़ा सत्यनारण, जिला हैंडबल अल्मोड़ा के सचिव पंकज टम्टा,जिला खेल समन्वयक नवीन वर्मा, दीपक शाही , राजकीय शिक्षक संघ जनपद ,अल्मोड़ा के अध्यक्ष भारतेंदु जोशी,मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल, डा० रावत, शिवराज सिंह बनकोटी, सुरेश वर्मा,सुनील बिष्ट ,अशोक बनकोटी , प्रमोद मेहरा,प्रकाश मेहता, कुंदन कनवाल दीपक वर्मा ,खंड शिक्षा अधिकारी,भैसियाछाना हरीश रौतेला आदि ने हर्ष व्यक्त किया है ।