अल्मोड़ा: पुराने कलेक्ट्रेट को जोड़ने वाले मार्ग के पास आवासीय भवन की सुरक्षा दीवार फिर से ढही, बाल -बाल बचे लोग

पुराने कलेक्ट्रेट को जोड़ने वाले मार्ग के पास आवासीय भवन की सुरक्षा दीवार  एक बार फिर से भर भराकर गिर गई । जिससे यहां एक पल के लिए चीख पुकार मच गई और कर्मचारियों ने तुरंत आवास को छोड़ना शुरू कर दिया ।

खतरे की जद में आ चुका परिसर, कई बार ढह चुकी दीवार

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुराने कलेक्ट्रेट को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग के पास चतुर्थ श्रेणियों के आवासीय भवन  है । और यहां कई दर्जन भर से अधिक लोग निवास करते हैं । तीन दिन से लगातार बारिश के होने से आज सुबह करीबन सात बजे सुरक्षा दीवार ढह गई जिससे यहां अफरा तफरी मच गई और लोग अपनी  जान बचाकर भागने लगे । इस बीच गनीमत यह रही कि किसी को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचा । लेकिन यह आवासीय परिसर अब पूरी तरह खतरे की जद में आ चुका है ।

30 जून को भी ढही थी दीवार

  बता दें कि इससे पहले भी  30 जून को आवासीय परिसर की सुरक्षा दीवार ढह गई थी। जिससे सरकारी आवास में रहने वालों को शिफ्ट करना पड़ा था। इसके अलावा चार अक्टूबर को भी एक आवासीय भवन की सुरक्षा दीवार भरभरा कर गिर गई थी। जिस कारण रास्ता बंद हो गया था ।वहीं अब फिर से दीवार ढहने से लोगों में दहशत व्याप्त है। फिलहाल जिला प्रशासन स्थिति में नजर बनाए हुए है ।