बागेश्वर में रोडवेज बस डिपो का शुभारंभ तीन सितंबर को होगा। इस डिपो से रोडवेज की 21 बस सेवाओं का संचालन होगा। रोडवेज के महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन ने मंडलीय प्रबंधक नैनीताल और कुमाऊं के सभी डिपो के सहायक महाप्रबंधक को पत्र भेजकर डिपो के शुभारंभ की तैयारी करने को कहा है।
इसी साल 18 जुलाई को प्रशासनिक मंजूरी मिली थी
महाप्रबंधक (संचालन) जैन बताया कि बागेश्वर रोडवेज बस डिपो को इसी साल 18 जुलाई को प्रशासनिक मंजूरी मिली थी। फिलहाल बागेश्वर और बागेश्वर से होकर संचालित होने वाली बस सेवाओं को इस डिपो में शिफ्ट किया जा रहा है। भविष्य में परिवहन निगम के बेड़े में नई छोटी बसें शामिल होने पर यहां से बस सेवाएं और बढ़ाई जाएंगी।
यहां के लिए होंगी बस सेवाएं संचालित
यहां से बरेली, पिथौरागढ़, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, नैनीताल, टनकपुर के लिए नई बस सेवाएं संचालित की जाएंगी। जैन ने बताया कि अग्रिम आदेशों तक इस डिपो के सहायक महाप्रंधक का जिम्मा प्रभारी सहायक महाप्रबंधक अल्मोड़ा के पास अतिरिक्त प्रभार के रूप में रहेगा।