उत्तराखंड: कैदी भाइयों को दो साल बाद बहनों ने बांधी राखी

रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहनों के अटूट प्रेम का प्रतीक है । आज दो साल बाद  जिला कारागार में बहनों ने अपने भाई के हाथ में राखी बांधी ।

कारागार में बंद कैदी अपनी बहनों को शगुन के तौर पर तिरंगा भेंट कर रहे है भेंट

आज बड़ी तादाद में हरिद्वार जिला कारागार में पहुंची बहनों ने रक्षाबंधन धूम धाम से मनाया । दो साल से कोरोना के कारण जेल में रक्षा बंधन पर प्रतिबंध लगाया गया था। इस साल जिला कारागार में उत्साह से रक्षा बंधन मनाया गया। जिला कारागार में बंद कैदी  इस बार अपनी बहनों को शगुन के तौर पर तिरंगा भेंट कर रहे हैं। जिसके माध्यम  से वह अपने देश के प्रति अपने देशभक्ति प्रदर्शित कर रहे हैं।

सुबह से ही लंबी कतारों में लगकर राखी बाधने बहनें


वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि आज जिला कारागार में बंद कैदियों को राखी बांधने के लिए उनकी बहनें सुबह से ही लंबी कतारों में लगकर जिला कारागार पहुंची। भाई-बहन के प्रेम के पवित्र त्योहार को जिला कारागार में भी धूमधाम से मनाया  गया। जिसके लिए हमने मिठाइयां भी जिला कारागार में ही तैयार की हैं।