समाजवाद के नायक मुलायम सिंह यादव दुनिया को अलविदा कह गए । उन्होंने 82 साल की उम्र में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आज (10 अक्टूबर) सुबह 8:16 बजे आखिरी सांस ली ।
पहलवानी से की थी कैरियर की शुरूवात
मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को हुआ था । पांच भाइयों में मुलायम तीसरे नंबर पर थे । मुलायम सिंह ने पहलवानी से अपना करियर की शुरूवात की थी । वह पेशे से अध्यापक थे । उन्होंने कुछ समय तक इंटर कॉलेज में अध्याप न भी किया । उनके पिता उन्हें पहलवान बनाना चाहते थे ।।फिर अपने राजनीतिक गुरु नत्थू सिंह को प्रभावित करने के बाद मुलायम सिंह यादव ने जसवंतनगर विधानसभा सीट से चुनावी अखाड़े से कदम रखा । वह 1982-1985 तक विधान परिषद के सदस्य रहे । इसके बाद वह साल 1967 में मुलायम सिंह पहली बार विधायक बने । इसके बाद 5 दिसंबर 1989 को पहली बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने । उन्होंने अपना राजनीतिक अभियान जसवंतनगर विधानसभा सीट से शुरू किया । वह सोशलिस्ट पार्टी, प्रजा सोशलिस्ट पार्टी से आगे बढ़े । 1967, 1974, 1977, 1985, 1989 में वह विधानसभा के सदस्य रहे । मुलायम सिंह 1989, 1993 और 2003 में यूपी के सीएम रहे । वह लोकसभा के सदस्य भी रहे ।
2019 के चुनाव में भी जारी रहा जीत का सिलसिला
1996 के चुनाव में जीतकर वह पहली बार संसद पहुंचे । इसके बाद 1998 में वह जीत हासिल किए । 1999 के चुनाव में भी उनकी जीत का सिलसिला जारी रहा । 2004 में वह मैनपुरी से लोकसभा चुनाव जीते । 2014 में वह आजमगढ़ संसदीय सीट और मैनपुरी से चुनाव लड़े और दोनों जगह से ही जीत हासिल की । सपा के इस दिग्गज नेता की जीत का सिलसिला 2019 के चुनाव में भी जारी रहा और मैनपुरी से जीतकर एक बार फिर संसद पहुंचे ।
मेदांता अस्पताल में कराया गया था भर्ती
मुलायम सिंह यादव को 22 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, हालांकि उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था और 1 अक्टूबर की रात को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था, जहां एक डॉक्टरो का पैनल उनका इलाज कर रहा था । और आज 82 साल की उम्र में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सुबह 8:16 बजे अंतिम सांस ली ।
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं उनके सभी प्रशंसकों और परिजनों को ये अपार दुख सहने की शक्ति दें।