राष्ट्रीय वाल्मिकी धर्म समाज ने सीताबनी रामनगर में मौजूद वाल्मिकी मंदिर के जीर्णोद्धार और उसे वाल्मिकी तीर्थ घोषित करने की मांग के लिए बुद्ध पार्क में धरना दिया जा रहा है ।
मांग की गई कि मंदिर का जीर्णोद्धार कर धर्मशाला का निर्माण किया जाए
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में सरकारों द्वारा इस मंदिर को वाल्मिकी तीर्थ घोषित करने की घोषणा की गई थी । जिसके लिए बजट का प्रावधान करने की घोषणा भी तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा की गई । अभी तक उसमें कोई अमल नहीं किया गया है ।
मांग की गई कि मंदिर का जीर्णोद्धार कर धर्मशाला का निर्माण किया जाए
मांग की गई कि मंदिर का जीर्णोद्धार कर धर्मशाला का निर्माण किया जाए । कहा गया कि मंदिर को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़क का भी अभी तक जीर्णोद्धार नहीं किया गया । जिससे वहां आने जाने वाले तीर्थयात्री दुर्घटनाग्रस्त होते हैं । जिन्हें अस्पताल में भी भर्ती करना पड़ता है । धरना स्थल पर अभी धर्म समाज के द्वारा धरना जारी है।