फायर स्टेशन अल्मोड़ा की टीम ने सड़क पर गिरे पेड़ को हटाकर किया बाधित यातायात सुचारू

उत्तराखंड में तीन दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है । इस बीच पहाड़ के बहुत सारे मार्ग बाधित हो गए है । इसी बीच रानीखेत रोड में पेड़ गिर जाने से मार्ग बाधित हो गया। जिसे फायर सर्विस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर  यातायात को सुचारू किया गया।

वुडनकटर की सहायता से पेड़ को काटा गया तथा यातायात को सुचारू किया गया

       आज दिनांक 09.10.2022  को फायर स्टेशन अल्मोड़ा को सूचना प्राप्त हुई, कोसी से आगे अल्मोड़ा रानीखेत रोड मे पेड़ गिरा है, जिससे मार्ग बाधित हो गया है। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी  उमेश चंद्र परगाई फायर स्टेशन अल्मोड़ा के नेतृत्व में फायर सर्विस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर वुडनकटर की सहायता से पेड़ को काटा गया तथा यातायात को सुचारू किया गया।