बागेश्वर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा रोजगारपरक योजनाओं के विषय पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बागेश्वर  द्वारा आज 19 अक्टूबर को प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र, कथायतबाड़ा में युवाओं के कौशल विकास हेतु विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही रोजगारपरक योजनाओं के विषय पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता अधोहस्ताक्षरी श्री जयेन्द्र सीनियर सिविल जज /सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर के द्वारा की गई।

युवाओं के कौशल विकास हेतु सरकारी एवं अर्धसरकारी संगठनों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई

  कार्यक्रम का संचालन  जितेंद्र तिवारी निर्देशक जन शिक्षण संस्थान, बागेश्वर के द्वारा किया गया तथा उनके द्वारा युवाओं के कौशल विकास हेतु सरकारी एवं अर्धसरकारी संगठनों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। हीरा सिंह मेहरा, प्रभारी जिला सेवा योजन अधिकारी, बागेश्वर द्वारा उपस्थित लोगों को सेवा योजन कार्यालय में पंजीकरण करने हेतु अनुरोध किया गया।  राजेन्द्र प्रसाद सहायक समाज कल्याण अधिकारी, द्वारा प्रधानमंत्री स्वतः रोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री स्वतः रोजगार योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

मत्स्य पालन  से स्वरोजगार को बढ़ावा देने के संबंध में जानकारी दी
     
नवीन जोशी, वरिष्ठ मत्स्य निरीक्षक द्वारा मत्स्य पालन  से स्वरोजगार को बढ़ावा देने के संबंध में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त  मनोज कुमार साह, जिला उद्योग अधिकारी बागेश्वर, श्री के0एस0 कर्मयाल, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एवं सहायक खंड विकास अधिकारी बागेश्वर, प्रदीप कुमार मिश्रा दीन दयाल ग्रामीण कौशल, द्वारा उनके विभागों द्वारा चलाई जा रही स्वरोजगार परख योजनाओं के सम्बंध में जानकारी दी।

युवा कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से लिए गए प्रशिक्षण से स्वरोजगार की ओर बढ़े

     अधोहस्ताक्षरी अथार्त सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर द्वारा कौशल विकास एवं स्वरोजगार के विषय पर जानकारी देते हुए बताया गया कि युवा कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से लिए गए प्रशिक्षण से स्वरोजगार की ओर बढ़े। इसके अतिरिक्त अधोहस्ताक्षरी के द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण के क्रियाकलापों एवं निःशुल्क कानूनी सहायता के बारे में जानकारी उपस्थित लोगों को दी गई।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे

उक्त जागरूकता कार्यक्रम में दुष्यंत भट्ट, प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र के ट्रेनर, जिला विधिक के कर्मचारी उपस्थित रहे।